नैनीताल: नैनीताल जिले में चल रहे सरकारी राशन कार्ड सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खाद्य पूर्ति विभाग की जांच में सामने आया है कि कई अमीर और अपात्र लोग सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिए जा रहे राशन का लाभ उठा रहे हैं।
जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के अनुसार, लालकुआं और रामनगर क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ऐसे राशन कार्ड धारक पाए गए हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत लाभ लेने के योग्य नहीं हैं, फिर भी मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं।
लालकुआं और रामनगर में सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े
- लालकुआं: 1,084 लोगों की जांच में 134 लोग अपात्र पाए गए
- रामनगर: 326 लोगों की जांच में 54 अपात्र लोग सामने आए
ये सभी लोग या तो आय सीमा में नहीं आते या अन्य मानकों पर खरे नहीं उतरते, फिर भी सरकारी योजना का अनुचित लाभ ले रहे हैं।
अपात्र राशन कार्ड धारकों पर होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य पूर्ति विभाग ने ऐसे लोगों को अपने राशन कार्ड तुरंत सरेंडर करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि वे जांच के दौरान पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें प्राप्त राशन की बाजारी कीमत वसूली जाएगी।
पात्र लोगों को मिलेगा उनका हक
मनोज बर्मन ने बताया कि जो भी अपात्र पाए जाएंगे, उनके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर जरूरतमंद और योग्य लोगों को नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रति यूनिट 5 किलो चावल और गेहूं गरीबों को मुफ्त दिया जाता है, इसलिए जरूरी है कि यह लाभ सिर्फ उन्हीं तक सीमित रहे।