चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में फर्जी ट्रैवल एजेंसियों पर RTO की बड़ी कार्रवाई , 20 से अधिक एजेंसियों पर लगा ताला…

हरिद्वार — उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से आरंभ होने जा रही है और तीर्थयात्रियों में इसका जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं, जिससे यात्रा की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

लेकिन इसी उत्साह का फायदा उठाने की कोशिश में कुछ फर्जी टूर और ट्रैवल एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। इन्हीं पर लगाम कसते हुए हरिद्वार जिले में आरटीओ विभाग ने सख्त इन्फोर्समेंट अभियान चलाया और अनाधिकृत एजेंसियों पर कार्रवाई की।

आरटीओ प्रशासन देहरादून के संदीप सैनी और आरटीओ प्रवर्तन देहरादून की डॉ. अनीता चमोला के निर्देशों पर बुधवार को हरिद्वार और रुड़की की संयुक्त टीम ने हरिद्वार नगर क्षेत्र में यह अभियान चलाया। इसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों को भ्रम, शोषण और अव्यवस्था से बचाना था तथा यह सुनिश्चित करना था कि केवल पंजीकृत और विधिसम्मत एजेंसियों को ही यात्रा सेवाएं प्रदान करने की अनुमति हो।

इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्रों में संचालित फर्जी टूर ट्रैवल्स को निशाना बनाया गया। टीम ने 20 से अधिक एजेंसियों की कैश बुक, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए। साथ ही अवैध फ्लेक्स, बोर्ड और साइनबोर्ड भी मौके पर ही हटवा दिए गए।

जिन एजेंसियों के पास वैध लाइसेंस और दस्तावेज पाए गए, उन्हें टीम ने प्रशंसा करते हुए अन्य एजेंसियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान विश्वसनीय और सुरक्षित सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।

इस इन्फोर्समेंट अभियान का संचालन एआरटीओ (प्रवर्तन) हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ (प्रशासन) हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन) रुड़की कृष्णा पडलिया, एआरटीओ (प्रशासन) रुड़की जितेन्द्र चन्द, और टीटीओ वरुणा सैनी, भारत भूषण, मुकेश भारती, हरीश रावल तथा संगीता धीमान ने बाइक स्क्वाड और प्रवर्तन स्टाफ के साथ मिलकर किया।

प्रवर्तन अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा से पहले ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और केवल प्रमाणित एजेंसियों को ही सेवा देने का अधिकार मिले। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे केवल पंजीकृत एजेंसियों से ही सेवा लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत परिवहन विभाग को दें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here