दिल्ली — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बीच देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ (ISIS) की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक अज्ञात ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद गंभीर ने तत्काल दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है।
गंभीर ने 23 अप्रैल को राजेंद्र नगर थाने के SHO और DCP सेंट्रल से मिलकर औपचारिक रूप से मामले की सूचना दी। गंभीर ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने इस धमकी को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए साइबर क्राइम यूनिट को जांच में लगाया है। तकनीकी टीम ईमेल की उत्पत्ति, IP एड्रेस, और सर्वर डिटेल्स के जरिए उस व्यक्ति या समूह की पहचान करने में जुटी है जिसने यह धमकी भेजी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने संकेत दिया है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईमेल वाकई में ISIS से संबंधित है या किसी अन्य असामाजिक तत्व की करतूत है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में भी गंभीर को एक संदिग्ध ईमेल मिला था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी दिल्ली पुलिस ने गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने राज्य की सुरक्षा स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। ऐसे में गंभीर को मिली यह धमकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगी हुई हैं।
#GautamGambhir #ISISThreat #DelhiPolice #CyberCrime #PahalgamAttack #IndiaSecurityAlert