जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले के तुरंत बाद केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। जांच एजेंसी ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक TRF, पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक प्रॉक्सी संगठन है।
TRF: अनुच्छेद 370 के बाद बना नया आतंकी चेहरा
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की स्थापना 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुई थी। शुरू में एक ऑनलाइन प्रोपेगेंडा यूनिट के तौर पर उभरने वाला यह संगठन जल्द ही एक सक्रिय आतंकी संगठन बन गया। इसे गजनवी हिंद और तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया जैसे संगठनों से जुड़े कट्टरपंथियों का समर्थन प्राप्त है।
प्रधानमंत्री मोदी ने की आपात बैठक, रद्द किया सऊदी दौरा
हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना प्रस्तावित सऊदी अरब दौरा रद्द कर भारत लौटने का निर्णय लिया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ आपात बैठक की। इस बैठक में हमले की अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया, सुरक्षा रणनीति और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमले की निंदा
इस हमले की निंदा न सिर्फ देशभर में हो रही है बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं और संगठनों ने भी इस कायराना हरकत को मानवता के खिलाफ बताया है।