दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह हमले की जगह पर भी पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस हमले में लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा सऊदी दौरा, दिल्ली लौटते ही बुलाई हाई लेवल मीटिंग
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने सऊदी अरब दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया। बुधवार सुबह उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक आपातकालीन हाई लेवल सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, बारामूला में दो आतंकी ढेर
पहलगाम हमले के पीछे शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच, सुरक्षा बलों ने बारामूला में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कुल छह आतंकियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
कड़ी कार्रवाई के संकेत
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमले के दोषियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और उन्हें सहयोग देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का रुख इस बार बेहद सख्त नजर आ रहा है और हर स्तर पर निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।