पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरू….

देहरादून, उत्तराखंड : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य के डीजीपी ने पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और चमोली जैसे सीमावर्ती जिलों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

राज्य में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी बस अड्डे पर डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली जा रही है।

Alert in Uttarakhand after Pahalgam attack | पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड  में अलर्ट: सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश,  देहरादून में ...

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डीजीपी ने सभी जिलों के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत मुख्यालय को देने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:

  • रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चेकिंग बढ़ाई गई।
  • सीमाओं पर विशेष चौकसी और वाहन जांच अभियान।
  • स्थानीय निवासियों से अपील – कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here