देहरादून में वीकेंड पर ट्रैफिक प्लान में बदलाव , पर्यटकों को जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा….

देहरादून : बीते सप्ताहांत (वीकेंड) पर देहरादून और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे ऋषिकेश और मसूरी में भारी संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ, जिसके चलते शहरभर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पर्यटकों के वाहनों की लम्बी कतारें लगीं, जिससे मसूरी और ऋषिकेश जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही थीं। ट्रैफिक के इस दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कुछ अहम कदम उठाए हैं और यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं, ताकि इस वीकेंड पर जाम से बचा जा सके।

पुलिस द्वारा किए गए ट्रैफिक बदलाव

  1. ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में भारी वाहनों का डायवर्जन:
    • रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चैक पोस्ट और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तिराहा के पास स्थित ग्राउंड में रोका जाएगा।
    • ऋषिकेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रानीपोखरी में भी रोकने की व्यवस्था की गई है।
    • पटेल नगर क्षेत्र में भारी वाहनों को नया गांव और ट्रांसपोर्ट नगर पर ही रोककर शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • डोईवाला और सहसपुर क्षेत्र में भारी वाहनों को निर्धारित स्थानों जैसे लालतप्पड़, भानियावाला, धर्मावाला, और सभावाला पर ही रोककर शहर में प्रवेश से रोका जाएगा।
  2. हल्के वाहनों के लिए नए डायवर्जन रूट:
    • देहरादून शहर में यातायात दबाव होने पर हल्के वाहनों को भानियावाला तिराहा, डोईवाला से डायवर्ट कर दुर्गा चौक, भूईंयां मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
    • ऋषिकेश की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा से डायवर्ट कर एसडीआरएफ तिराहा, थानों रोड, महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता, कृषाली चौक होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।
    • आशारोडी क्षेत्र से आने वाले हल्के वाहनों को शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, सीएसडी तिराहा होते हुए किमाडी रोड से मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
    • यदि अत्यधिक यातायात दबाव होता है, तो पंवाटा साहिब की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को विकासनगर से डायवर्ट कर यमुना पुल, कैम्पटी फाल होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।
  3. ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहनों के लिए दिशा निर्देश:
    • रिस्पना और जोगीवाला क्षेत्र में यदि यातायात का दबाव अधिक रहता है, तो ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहनों को कारगी चौक से दूधली की तरफ डायवर्ट कर डोईवाला होते हुए भेजा जाएगा।
    • हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाले हल्के वाहन, जो सहस्रधारा जाना चाहते हैं, उन्हें एयरपोर्ट तिराहा, भानियावाला तिराहा, डोईवाला से डायवर्ट कर भूईंयां मंदिर से थानों रोड, महाराणा प्रताप चौक होते हुए सहस्रधारा भेजा जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here