किच्छा में भीषण सड़क हादसा: डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, महिला समेत चार घायल….

किच्छा : आदित्यनाथ चौक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाजपुर से बजरी लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में घायल महिला की पहचान राजकुमारी (35) पत्नी संजीत, निवासी पंजाबी मोहल्ला, नई बस्ती वार्ड नंबर 16, किच्छा के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि राजकुमारी का एक हाथ बाजू से कट गया, जबकि दूसरा हाथ कुचल गया। इसके अलावा उनकी दोनों आंखों में भी गंभीर चोटें आई हैं। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

Four injured after dumper hits e-rickshaw in kichha

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त ई-रिक्शा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गोविंद का भी बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में उनका बाएं पैर का अंगूठा कट गया है। वहीं, दो अन्य घायलों को भी जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here