हरिद्वार में वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़: रुड़की पुलिस ने पकड़े 3 शातिर चोर, 16 दोपहिया वाहन बरामद….

 हरिद्वार : हरिद्वार जिले में रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 16 चोरी की दोपहिया वाहन और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास छापेमारी की। यहां मोनू और सचिन को बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी।

गिरोह का तीसरा सदस्य गौरव भी पनियाला रोड से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये गैंग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बाइक चोरी कर, मॉडिफाई कर सस्ते दामों में बेचता था। चोरी के वाहनों को शक्ति विहार कॉलोनी के पीछे नहर पटरी के पास छिपाया गया था, जहां से पुलिस ने बरामदगी की।

गिरफ्तार आरोपियों में मोनू (25) और सचिन (24), दोनों टोडा कल्याणपुर, रुड़की के रहने वाले हैं, जबकि गौरव मूल रूप से मुजफ्फरनगर का है। पुलिस फरार आरोपी अंकित की तलाश में जुटी है, जो वाहन खोलने और मॉडिफाई करने में माहिर है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here