राज्य कर विभाग का कड़ा अभियान , जीएसटी बकाया न भरने वाले 3000 व्यापारियों पर कार्रवाई , पंजीयन निलंबित…..

देहरादून : राज्य कर विभाग ने प्रदेशभर में एक विशेष अभियान चलाकर उन व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिन्होंने जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया या जिनके पास बकाया राशि थी। इस अभियान के तहत 3,000 से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है और अब तक कुल 31.61 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूल की जा चुकी है। इसके साथ ही, इन व्यापारियों के जीएसटी पंजीयन भी निलंबित किए गए हैं।

इस विशेष अभियान की शुरुआत 22 मार्च से की गई थी, जब राज्य सरकार ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा की और विभाग ने पूरे प्रदेश में जीएसटी का भुगतान न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ एक सख्त अभियान शुरू किया। नौ दिन के भीतर, विभाग ने 3,000 से ज्यादा व्यापारियों पर कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप, 20.72 करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा की गई, जबकि जीएसटी रिटर्न न दाखिल करने वाले व्यापारियों से 86 लाख रुपये की वसूली हुई।

Uttarakhand: Gst Registration Of 36 Traders Suspended State Tax  Headquarters Is Continuously Reviewing It - Amar Ujala Hindi News Live -  Uttarakhand:प्रदेश में 36 व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण निलंबित ...

इसके अतिरिक्त, विभागीय प्रवर्तन दल ने सीमावर्ती क्षेत्र के चेकपोस्टों पर चेकिंग की और 6.23 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूल की। इसके अलावा, ऑडिट इकाइयों द्वारा जीएसटी दस्तावेजों की जांच करने के बाद 1.64 करोड़ रुपये की राशि भी व्यापारियों से वसूली गई।

राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने कहा कि इस अभियान के तहत 3,000 से अधिक व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया और बकाया राशि व रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों से अब तक कुल 31.61 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी जमा न करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here