केदारनाथ धाम में बिजली आपूर्ति में होगा सुधार , यूपीसीएल को मिली सब स्टेशन बनाने की मंजूरी…..

देहरादून : केदारनाथ धाम में आने वाले समय में बिजली आपूर्ति का तंत्र मजबूत होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को धाम क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मंजूरी मिल गई है, जो इस क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

यूपीसीएल ने पिछले साल केदारनाथ धाम में बिजली आपूर्ति को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए नया सब स्टेशन स्थापित करने की मंजूरी के लिए नियामक आयोग से अनुरोध किया था। आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा ने यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद, 118.93 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

यह नया सब स्टेशन न केवल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तंत्र को मजबूत करेगा, बल्कि वर्तमान में जो लंबी लाइन से आपूर्ति हो रही है, उसकी समस्या को भी समाप्त कर देगा। लंबी लाइन होने की वजह से अक्सर फॉल्ट आने की घटनाएं होती रही हैं, जिससे आपूर्ति बाधित होती थी। अब इस नए सब स्टेशन के बाद आपूर्ति में सुधार होगा और स्थानीय लोगों तथा तीर्थयात्रियों को निर्बाध बिजली सेवा मिल सकेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here