कोटद्वार – बीरोंखाल क्षेत्र के ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह एक दुखद घटना घटी। यहां एक भालू ने 74 वर्षीय बलबीर सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बलबीर सिंह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे, तभी जंगल से आया एक भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, बलबीर सिंह ने बचाव के लिए काफी चीख-पुकार की, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना स्थल से वन विभाग की चौकी लगभग एक किलोमीटर दूर है। इस घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा रही है।
प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को इस घटना ने एक बार फिर से उजागर किया है।
#BearAttack #Kotdwar #Uttarakhand #WildlifeIncidents #ForestRange #BalbirSingh #SafetyMeasures #HimalayanWildlife #AnimalAttack #ForestDepartment