चारधाम यात्रा के लिए परिवहन निगम ने शुरू की तैयारी, बनाए जाएंगे अस्थायी बस स्टॉपेज…

देहरादून – चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कोर कॉलेज से लेकर नारसन बॉर्डर तक अस्थायी बस स्टॉपेज बनाए जाने की योजना बनाई गई है। इस कदम से यात्रा में आने वाली असुविधाओं को कम करने की कोशिश की जा रही है, खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए।

यात्रियों को बाईपास से यात्रा करते समय बस मिल पाने में दिक्कतें होती हैं, इसी को देखते हुए कोर कॉलेज से नारसन बॉर्डर तक सात अस्थायी स्टॉपेज बनाने की योजना है। रुड़की बस डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि इन स्टॉपेजों के बनने से यात्रियों को राहत मिलेगी, और स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं दोनों की सुविधा बढ़ेगी।

ये अस्थायी स्टॉपेज निम्नलिखित स्थानों पर बनाए जाएंगे: कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर के पास, नगला इमरती बाईपास, अब्दुल कलाम चौक, मंगलौर गुड़मंडी, और नारसन के पास। इसके अलावा कुछ अन्य संभावित स्थानों को भी चिह्नित किया गया है।

इस पहल के तहत परिवहन निगम, पुलिस, प्रशासन और अन्य विभागों ने चारधाम यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं।

#CharDhamYatra #UttarakhandTransport #TemporaryBusStops #DehradunNews #TravelPreparation #Uttarakhand #Pilgrimage #Devotees #PublicTransport

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here