देहरादून – राज्य में बिजली की बढ़ती मांग और किल्लत से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। हल्की ठंडक के बीच बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट पार कर गई है। इस संकट से निपटने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने अगले तीन माह में 1270 मेगावाट बिजली खरीदने का लघु अवधि टेंडर जारी कर दिया है।
पिछले वर्ष राज्य में बिजली की मांग रिकॉर्ड 6.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई थी, और इस साल भी मांग लगातार बढ़ रही है। अब, बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट के पार जा चुकी है और यह धीरे-धीरे और बढ़ने का अनुमान है। इस संकट से निपटने के लिए यूपीसीएल ने दीर्घ और मध्यम अवधि के टेंडर जारी करने की कोशिश की, लेकिन इन अवधि के टेंडरों में कोई कंपनी राज्य को बिजली देने के लिए तैयार नहीं है।
इसलिए, यूपीसीएल ने लघु अवधि के टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है। इन टेंडरों के तहत, अप्रैल में 420 मेगावाट, मई में 500 मेगावाट, और जून में 350 मेगावाट बिजली की खरीद की जाएगी। इसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि इससे राज्य में बिजली की बढ़ती मांग के बीच कुछ हद तक कटौती पर काबू पाया जा सकेगा। इस बीच, राज्य सरकार ने केंद्र से भी और अधिक बिजली की मांग की है।
#UttarakhandPowerCrisis #ElectricityDemand #UPCL #PowerTender #EnergyShortage #DehradunNews