स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने फिर किया कमाल, खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल…

पिथौरागढ़ – जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रहे पांचवें चरण के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। मेनका गुंज्याल का यह शानदार प्रदर्शन उत्तराखंड में खुशी की लहर लेकर आया है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के गूंजी गांव की बेटी मेनका ने इस पदक से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

गुलमर्ग में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, लद्दाख, महाराष्ट्र, भारतीय सेना, आईटीबीपी और अन्य राज्यों की टीमें शामिल हो रही हैं। रविवार को हुए स्की पर्वतारोहण इवेंट में उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई। सबसे पहले हुए स्प्रिंट स्पर्धा में महिला वर्ग में मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक जीतकर जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

उत्तराखंड के लिए पहले ही दिन स्वर्ण पदक मिलने से अन्य एथलीटों से भी अच्छे परिणाम की उम्मीदें हैं। जोशीमठ के एडवेंचर एसोसिएशन के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पंवार ने कहा कि सीमांत पहाड़ों में आयोजित नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड को कई बड़ी उम्मीदें हैं। मेनका की सफलता ने सभी को प्रेरित किया है।

मेनका गुंज्याल की इस उपलब्धि से उत्तराखंड में खुशी का माहौल है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी मेडल जीत चुकी हैं और पिथौरागढ़ जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के निदेशक जगत मर्तोलिया ने कहा कि मेनका ने धारचूला और मुनस्यारी विकासखंड के स्कूलों में विद्यार्थियों के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रमों में भाग लिया है। मेनका आज भी अपनी माटी से जुड़ी हुई हैं, और उनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

#Uttarakhand #NationalWinterGames #GoldMedalist #Inspiration #SnowGirlMenka #Pithoragarh #MountainSports #CareerGuidance #PrideOfUttarakhand #InspiringYouth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here