Champions Trophy 2025: भारत की शानदार जीत के बाद इनामी राशि में हुआ इजाफा, जानिए कितनी मिली हर टीम को…

दुबई – कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।

इस जीत के साथ, रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद दूसरा आईसीसी खिताब जीता। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार यह खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

विजेता भारत को मिली इनामी राशि

भारत को इस शानदार जीत के लिए 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था।

उपविजेता न्यूजीलैंड को मिले 9.72 करोड़ रुपये

उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली, जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इस बारे में कहा, “प्राइज मनी का इजाफा खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”

अन्य टीमों को कितने रुपये मिले?

ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर प्रत्येक टीम को 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपये) मिले। इसके अतिरिक्त, सभी आठ टीमों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) की राशि दी गई।

#ChampionsTrophy #RohitSharma #ICC #India #NewZealand #Cricket #Sports #ICCPrizeMoney #T20WorldCup #WinningTeam #IndiaCricket #Dubai #ICC2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here