उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च, गुरुवार को उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे और श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर हर्षिल घाटी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सजाया गया है।
पीएम मोदी के अनुसार, उनका कार्यक्रम गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे से शुरू होगा, जब वह मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और मां के दर्शन करेंगे। इसके बाद, वह करीब 10:40 बजे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ‘चपकन’ नामक पारंपरिक पोशाक पहनकर पूजा-अर्चना करेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने जानकारी दी कि गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को यह वस्त्र भेंट किए जाएंगे, क्योंकि मुखबा में पुजारी भी पूजा करते समय ‘चपकन’ पहनते हैं। इसके अलावा, हर्षिल में पीएम मोदी को पारंपरिक ‘मिरजई’ पोशाक भी भेंट की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के बाद हर्षिल में एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की शुरुआत की है, और हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थलों का दौरा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, खासकर होमस्टे और पर्यटन व्यवसाय के क्षेत्र में।
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की तस्वीरें भी साझा की थीं। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हर्षिल तैयार है।”