उत्तराखंड पुलिस में बड़ा बदलाव : पांच आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल…..

देहरादून : उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार, आईपीएस मुकेश कुमार को उनकी वर्तमान तैनाती से मुक्त करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक (पीएसी) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक (सतर्कता अधिष्ठान) बनाया गया है, जबकि वह पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं। आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक (अपराध और यातायात) नियुक्त किया गया है। वह पहले हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

आईपीएस निहारिका तोमर को ऊधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वह पहले वहां अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here