देहरादून – उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ। इस घटना के दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि अब तक 15 मजदूरों को बचा लिया गया है, और बाकी की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने घटना के संदर्भ में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को मदद मिल सके। ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
- मोबाइल नंबर: 8218867005, 9058441404
- दूरभाष नंबर: 0135 2664315
- टोल फ्री नंबर: 1070
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से प्रभावित लोग तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
#Uttarakhand #Avalanche #ManaCamp #HimalayanRescue #DisasterRelief #UttarakhandNews #HelpLine #Snowfall #RescueOperation