केदारनाथ का हवाई सफ़र हुआ महंगा, किराए में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, यात्रा पंजीकरण अनिवार्य…

देहरादून – इस बार चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा के किराए में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा संचालन के लिए नौ एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। इसी आधार पर हेली सेवा के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी।

हेली टिकटों की बुकिंग अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जाएगी। चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुलेंगे।

यूकाडा ने गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस वर्ष भी पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, और एयरो एयरक्राफ्ट जैसी कंपनियां हेली सेवा चलाएंगी। हालांकि, केदारनाथ के लिए हेली किराए में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। पांच मार्च को शासन स्तर पर किराए पर निर्णय लिया जा सकता है।

केदारनाथ हेली टिकट की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के, यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे। एक बार में एक आईडी से अधिकतम छह सीटें बुक की जा सकती हैं, जबकि समूह में यात्रा करने वाले एक बार में 12 सीटें बुक कर सकते हैं। पंजीकरण 15 मार्च के बाद शुरू होने की संभावना है।

केदारनाथ हेली सेवा का किराया

रूट 2023 2024 प्रस्तावित किराया
सिरसी से केदारनाथ 5498 5772 6061
फाटा से केदारनाथ 5500 5774 6063
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740 8126 8533

(नोट: यह किराया आने और जाने दोनों के लिए है)

यूकाडा के सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% तक बढ़ेगा। हेली कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध हुआ है और इसी के तहत किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसओपी तैयार की जा रही है, जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

#CharDhamYatra #HeliService #Kedarnath #UttarakhandTravel #HelicopterBooking #IRCTC #TravelRegistration #UttarakhandTourism #Yatra2024 #KedarnathHelicopter #Yukada #HelicopterFare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here