खानपुर विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के गोलीकांड मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्ज शीट…

हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए गोली कांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दी है। चैंपियन पर नरमी दिखाते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और अन्य धाराओं में चार्ज शीट दाखिल की है।

बृहस्पतिवार को इस मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में हुई, जहां चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठे हुए कोर्ट में पेश हुए। चैंपियन के वकील के अनुसार, शुक्रवार को जमानत की अर्जी दाखिल की जाएगी, और शुक्रवार को चैंपियन को कोर्ट से राहत मिल सकती है।

आपको बता दें कि 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन को गिरफ्तार कर रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

#UmeshKumar #PranavSinghChampion #HaridwarNews #PoliceChargeSheet #CourtHearing #FiringCase #BNSSection110 #HaridwarUpdates #JailAndHealth #LegalUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here