नैनीताल – अब पर्यटक बिना आधार कार्ड के नैनी झील में नौकायन का आनंद नहीं ले सकेंगे। पालिका ने सभी बोट स्टैंड को नोटिस जारी कर पर्यटकों से टिकट लेते समय आधार कार्ड की जानकारी देने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि सभी स्टैंड संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्यटकों से उनका आधार कार्ड मांगे और इसका फोटो लेकर रिकॉर्ड में डालें। उन्होंने कहा, “अब जैसे होटल में चेक-इन के समय आधार कार्ड की जानकारी ली जाती है, वैसे ही बोट स्टैंड पर भी पर्यटकों से उनका आधार कार्ड लिया जाएगा।”
यह कदम मल्लीताल क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए एक विवादास्पद घटना के बाद उठाया गया, जब कुछ पर्यटक पैडल बोट में बैठकर झील के बीच नहाने लगे थे। इस घटना ने शहर में कई सवाल खड़े कर दिए थे। अब पालिका इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इस नए नियम को लागू कर रही है।
#NainitalLake #BoatingRules #Tourism #NainitalNews #BaseCardRequired #LakeTourism #NainitalUpdates