उत्तरकाशी में नगर पालिका अध्यक्ष और साथी गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी का आरोप…

उत्तरकाशी – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है, जो मंगलवार 25 फरवरी शाम को एक विवाद के बाद सामने आया।

बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। प्रवीण रावत ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने प्रवीण रावत की शिकायत पर विनोद डोभाल और अंकित रमोला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को पुरोला में न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दस दिन के लिए जेल भेज दिया।

बता दें कि विनोद डोभाल हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में बड़कोट नगर पालिका परिषद से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, विनोद डोभाल के भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि उनकी बहन नीलम बिजल्वाण टिहरी जिले की मुनीकी रेती नगर पालिका की अध्यक्ष हैं।

#Uttarkashi #VinodDobhal #AnkitRomola #ThreatToLife #Barkot #UttarakhandNews #PoliceArrest #Municipality #IndianPenalCode #ElectionIssue

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here