देहरादून – उत्तराखंड के लोगों को आज मौसम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, राज्य के 6 जिलों में भारी बर्फबारी का भी अलर्ट है। कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में नागरिकों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
इन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले शामिल हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों में भारी बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।
कुमाऊं में यहां होगी बारिश और बर्फबारी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इनमें पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं। इसके अलावा, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उधम सिंह नगर जिले में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जिलों के 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
#WeatherAlert #UttarakhandWeather #HeavyRain #Snowfall #Thunderstorm #Dehradun #Chamoli #Rudraprayag #TehriGarhwal #Pithoragarh #Nainital #RainAndSnow #WeatherForecast