हरिद्वार/रुड़की – मंगलौर अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे मास्टमाइंड रोहित को बुधवार 26 फरवरी को पुलिस ने रुड़की में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में रोहित के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की थी।
पुलिस ने ताशीपुर पुल से आगे नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बदमाश को देखा, जिसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान कुरूडी मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई, जो अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में वांछित था।
रोहित ने अपने साथियों विक्की उर्फ विकास, दीपांशु और रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर 19 फरवरी 2025 को अंकित की हत्या की थी। इस हत्या के लिए उसे चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। अंकित हत्या मामले में पहले ही अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
रोहित और उसके साथी पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए थे। पुलिस ने रोहित के पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
घायल बदमाश का नाम: घायल बदमाश का नाम रोहित कुमार पुत्र मांगेराम, निवासी ग्राम कुरूडी मंगलौर है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
#MangaloreMurderCase #RohitArrested #PoliceEncounter #AnkitMurder #RudkiCrime #SuspectCaptured #CrimeInvestigation #PoliceAction #MurderMystery #GangsterCaptured #TansipurEncounter #RohitCaptured