देहरादून: अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन ऋषिकेश में, मुख्यमंत्री ने किया आह्वान
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, उत्तराखण्ड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से 1 मार्च से 7 मार्च तक ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने सभी योग प्रेमियों और साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा, “उत्तराखण्ड की पूरी दुनिया में योग और आध्यात्म की भूमि के रूप में पहचान है। ऋषिकेश न केवल योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव से पूरी दुनिया को भारत की इस प्राचीन विधा का लाभ मिल सकेगा।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित योग महोत्सव गंगा रिसोर्ट, ऋषिकेश में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन 1 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा।
महोत्सव के दौरान देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां एवं आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे।
#InternationalYogaFestival #RishikeshYoga #YogaCapitalOfTheWorld #Uttarakhand #YogaInIndia #SpiritualHeritage #YogaPractice #Meditation #CulturalProgram #PuskarSinghDhami