देहरादून – पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 फरवरी से 27 फरवरी तक अधिकतर जिलों में बारिश और हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
26 फरवरी की शाम से मौसम में बदलाव
निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 26 फरवरी की शाम से मौसम बदलेगा और उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। 26 फरवरी को देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हेल और स्काई लाइटनिंग हो सकती है। वहीं, 27 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 3500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में थंडरस्टॉर्म का अनुमान
चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों के कुछ स्थानों में थंडरस्टॉर्म के साथ-साथ खराब मौसम में बिजली चमकने की प्राकृतिक एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, 27 फरवरी को इन जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों में भारी हिमपात के आसार हैं।
28 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट
28 फरवरी को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना को देखते हुए 28 फरवरी को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बढ़ेगा थंडरस्टॉर्म और बिजली चमकने का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड के अधिकतर जनपदों में थंडरस्टॉर्म का मौसम देखने को मिल सकता है। अधिकांश जिलों में बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने की एक्टिविटी में बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले 2 से 3 दिन हल्के से मध्य स्तर की बारिश के बीच हेल, स्काई लाइटिंग और थंडरस्टॉर्म मौसम हानिकारक रह सकता है।
#UttarakhandWeather #WesternDisturbance #RainAndSnowfall #YellowAlert #Thunderstorm #HeavyRainAlert #SnowfallInHills WeatherChangeInUttarakhand
#OrangeAlert #WinterWeather #UttarakhandSnowfall