उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में जल्द तैनात होंगे 1314 नर्सिंग अधिकारी, नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी…

देहरादून – स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तराखंड के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और कैंसर संस्थान में रिक्त नर्सिंग अधिकारियों के पदों के लिए चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दे दी जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से नर्सिंग अधिकारियों के स्वीकृत पद खाली पड़े हुए थे। अब, इन पदों के लिए चयनित नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दी जाएगी। देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, और श्रीनगर में कुल 1460 से अधिक रिक्त पद हैं। इसके अलावा, राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में भी 64 पद स्वीकृत हैं।

विभागीय अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया की सभी औचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि नर्सिंग अधिकारियों का सत्यापन प्रक्रिया अभी चल रही है, और अगर किसी अभ्यर्थी के सत्यापन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने इस कदम को प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की देखभाल में वृद्धि के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बताया।

#NursingOfficers #HealthMinister #Dehradun #Uttarakhand #MedicalColleges #HealthReforms #UttarakhandHealth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here