प्रधानमंत्री मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की सराहना की, मुख्यमंत्री धामी ने बताया गर्व और प्रेरणा का क्षण…

देहरादून – आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की भव्यता और सफल आयोजन की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल राज्य की पहचान को बढ़ावा देता है, बल्कि देशभर के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।” उन्होंने आगे कहा कि देवभूमि से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हृदय तल से आभार है।

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड को खेलों का हब बनाने और खिलाड़ियों के समग्र उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है।

#UttarakhandSports #NationalGames #PMModi #PuskarSinghDhami #Dehradun #SportsHub #PrideOfUttarakhand #DoubleEngineGovernment #Inspiration #TeamUttarakhand #SportsExcellence

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here