हरिद्वार/लक्सर – हरिद्वार रेलवे फाटक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली फाटक पर फंस गई, जिससे ट्रेन यातायात में भारी रुकावट आई। इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनें बाधित रहीं। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया, जिससे रेल यातायात फिर से सामान्य हो सका।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और वह रेलवे फाटक पर फंस गई। ट्रॉली का आधा हिस्सा एक तरफ और आधा हिस्सा दूसरी तरफ फंसने के कारण ट्रेन का मार्ग अवरुद्ध हो गया।
घटना के समय रुड़की लक्सर मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे फाटक पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूट गया था। हुक टूटने के कारण ट्रॉली करीब एक घंटे तक रेलवे फाटक पर खड़ी रही, जिससे ट्रेन संचालन पर असर पड़ा। रेलवे गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रॉली को हटाया गया।
इस बीच, लक्सर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 80 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब वायरल हो चुका है।
आरपीएफ उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और चालक मोहम्मद शमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।
#LaksarTrainDisruption #RailwayGateIssue #OverloadedTractor #TrainDelay #SocialMediaViral #HaridwarRailway #TrafficJam #RPFAction