पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 237.6 ग्राम अवैध चरस के साथ फरार आरोपी गिरफ्तार…

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने विकास भवन के पास खड़ी एक कार का लॉक तोड़कर चोरी करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 237.6 ग्राम अवैध चरस भी बरामद की है।

घटना का विवरण
20 फरवरी 2025 को अस्कोट निवासी श्री तनुज पाल ने कोतवाली पिथौरागढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कार विकास भवन के पास खड़ी थी, जिसमें रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार का लॉक तोड़कर बैग चुरा लिया। बैग में उनके कपड़े और महत्वपूर्ण कागजात थे। सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के मार्गदर्शन में एसएचओ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गहन जांच के बाद आरोपी जगदीश शर्मा उर्फ हेलमेट को चण्डाक रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की सामग्री भी बरामद की गई, जिससे मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

आपराधिक इतिहास
आरोपी जगदीश शर्मा के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 मामलों में उसे सजा हुई है, जबकि 3 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। 30 जून 2020 को उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था और 2024 में गुण्डा एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।

चरस की बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी से 237.6 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसके चलते उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: जगदीश शर्मा उर्फ हेलमेट, पुत्र देवदत्त शर्मा, पता: सलकोट, थाना व जनपद पिथौरागढ़

आपराधिक इतिहास:

  1. FIR No. 178/2020 धारा 379/427 भादवि
  2. FIR No. 209/2020 धारा 379/427 भादवि
  3. FIR No. 210/2020 धारा 379/427 भादवि
  4. FIR No. 291/2020 धारा 379/427/511 भादवि
  5. FIR No. 211/2020 धारा 379/427 भादवि
  6. FIR No. 108/2021 धारा 379/411 भादवि
  7. FIR No. 133/2022 धारा 380/411/457 भादवि
  8. FIR No. 73/2024 धारा 380/411/457 भादवि
  9. FIR No. 94/2024 धारा 380/454/411 भादवि
  10. FIR No. 06/2024 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट

पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और आरोपियों के तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है।#PithoragarhPolice #PoliceSuccess #CrimePrevention #VehicleTheft #ChronicOffender #DrugBust #NDPSAct #CharasSeizure #CCTVInvestigation #CrimeReport #Pithoragarh #LawAndOrder #CrimeInvestigation #PoliceAction #CriminalHistory #PublicSafety #TheftCase #SmugglingNetwork #DrugTrafficking #PithoragarhNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here