मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का किया लोकार्पण, डिजिटल और पेपरलेस होंगे विधानसभा के कार्य…

देहरादून – मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के तहत विधानसभा की कार्यवाही संचालित करने की शुरुआत की। अब उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्य डिजिटल और पेपरलेस होंगे, जिससे विधायकों को कार्यसूची, प्रश्नों के उत्तर और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

May be an image of 7 people and textMay be an image of 4 people, dais and textMay be an image of 3 people, dais and text

इस पहल के तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज अब डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही को और अधिक दक्ष और पारदर्शी बनाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण और विधायकगण भी उपस्थित थे।

#NeVA #Evidhan #DigitalIndia #PaperlessAssembly #EnvironmentProtection #UttarakhandAssembly #TechInGovernance #PushkarSinghDhami #RituKhandudiBhooshan #UttarakhandNews #SmartGovernance #Uttarakhand #DigitalTransformation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here