देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना: मुख्यमंत्री धामी ने रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू करने के दिए निर्देश…

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के संदर्भ में अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में बढ़ती जनसंख्या, वाहनों की संख्या में वृद्धि, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यातायात में संभावित वृद्धि को देखते हुए देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होना चाहिए।

रिस्पना नदी के तल पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी के तल पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नदी के अंदर स्थित जन सेवाओं, विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन और सीवर लाइनों को बाहर विस्थापित करना होगा। इसके साथ ही, नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वाल और बाढ़ सुरक्षा कार्य भी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य के अन्य शहरों के लिए भी इस प्रकार के योजनाबद्ध कार्य किए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों का आउटपुट धरातल पर दिखाई दे, कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगामी नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि यूआईआईडीबी, देहरादून एलिवेटेड रोड, गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी के कार्यों और अन्य तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री स्वयं भी समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा करेंगे।

#DehradunElevatedCorridor #PuskarSinghDhami #InfrastructureDevelopment #TrafficManagement #NandaRajjatYatra #FloodSafety #UrbanPlanning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here