पुलवामा हमले के शहीदों को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अर्पित की श्रद्धांजलि, शौर्य को सराहा…

देहरादून – पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान ने राष्ट्र के प्रति उनके अटूट सेवा, समर्पण और प्रेम को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।

राज्यपाल ने कहा कि ये वीर सपूत हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जिनकी वीरगाथा हर भारतीय के दिल में सदा अमर रहेगी। उनका बलिदान देश के प्रति अपार प्रेम और कर्तव्य की भावना का अनुपम उदाहरण है।

राज्यपाल ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “आइए! आज हम सभी अपने अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की सेवा और रक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करने का संकल्प लें।”

राज्यपाल ने अंत में “जय हिंद” का नारा लगाते हुए अपने संदेश को समाप्त किया, जो शहीदों के प्रति सम्मान और राष्ट्र की रक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।

उत्तराखंड राज्य के नागरिकों ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया।

#PulwamaMartyrs #ShaheedTribute #GurmeetSingh #NationFirst #UnforgettableSacrifice #IndianHeroes #MartyrTribute #DutyAndSacrifice

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here