देहरादून – दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सेलाकुई थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर में एक निजी कंपनी के बस चालक की लापरवाही के कारण तीन वाहनों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई।
बस के पीछे आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई, जिससे पिकअप और ई-रिक्शा में बैठे 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया। दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।
#Accident #Dehradun #RoadSafety #TrafficCollision #DoonPaontaHighway #Injuries #EmergencyCare #PublicSafety