38वें राष्ट्रीय खेलों में सीएम धामी ने ग्रीन गेम्स का दिया संदेश, ट्रैक पर साइकिल चलाकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित…

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान रुद्रपुर में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद साइकिल चलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और ग्रीन गेम्स का संदेश दिया। सीएम धामी ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खेलों का विकास होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान मिलेगा।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में प्रस्तावित ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने नए खेल स्थलों की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम धामी ने नव निर्माण किए गए खेल सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए इनका पूजन भी किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में तेजी से की जा रही अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “खिलाड़ियों के लिए राज्य में नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूरा प्रदर्शन कर सकें। इन नई अवस्थापना सुविधाओं से नवोदित खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा।”

इस अवसर पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के इस कदम को सराहा और उनकी सराहनीय पहल का समर्थन किया।

#NationalGames2025 #PushkarSinghDhami #TrackCycling #GreenGames #EnvironmentalAwareness #RudrapurSports #SportsInfrastructure #CyclingChampion #GameOnRudrapur #NewOpportunitiesForPlayers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here