हरिद्वार के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार…

हरिद्वार – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने मिलकर हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी के दौरान होटल के संचालक, तीन ग्राहक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं।

मौके पर मिलीं महिलाएं और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में
पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि सिडकुल के एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापेमारी की और वहां होटल संचालक मुजफ्फरनगर निवासी अशरफ समेत तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली, जहां 3 महिलाएं और 3 ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। सभी को हिरासत में लिया गया और थाने ले जाकर पूछताछ की गई।

कई आरोपी फरार, पुलिस की कार्रवाई जारी
हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान नौशाद, तरमीम और जाहिद के रूप में हुई है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हरिद्वार में सेक्स रैकेट से जुड़ी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं
यह पहला मामला नहीं है जब हरिद्वार में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। धर्मनगरी की मर्यादाओं की सीमाओं को लांघते हुए अश्लील इशारे करने वाली महिलाओं को भी पकड़ा जा चुका है।

#Haridwar #SexRacket #HumanTrafficking #PoliceRaid #Uttarakhand #HotelBust #HumanTraffickingUnit #Raids #CrimeInHaridwar #DehVyapar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here