38वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन, कोच बहाली की उठी मांग…

नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के दौरान गुरुवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अपने पुराने कोच को बहाल करने की मांग की, जिससे खेल में हंगामा खड़ा हो गया। खेल विभाग इस मुद्दे को सुलझाने के लिए खिलाड़ियों से वार्ता कर रहा है।

दरअसल, हाल ही में ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने कुछ मैचों में फिक्सिंग और मेडल के लिए पैसे निर्धारित करने के आरोपों के बाद पुराने डीओसी (डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन) को हटा दिया और एस दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया। इसके अलावा, आधे से अधिक टेक्निकल स्टाफ और कई राज्यों के कोचों को भी बदला गया। पुराने कोच अब हल्द्वानी पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें खेल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस पर नाराज कोच और टेक्निकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ होने से पहले ही खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। खिलाड़ियों ने अपने कोच को बहाल करने की मांग की, जिससे स्थिति और भी तूल पकड़ गई। खेल फेडरेशन और स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। खिलाड़ियों का कहना है कि बिना कोच के ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन संभव नहीं हो पा रहा है, और इसलिए उन्होंने विरोध करते हुए स्टेडियम में प्रदर्शन किया।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से खिलाड़ियों को शांत किया। फिलहाल, ताइक्वांडो के कोच और फेडरेशन के बीच वार्ता जारी है। ताइक्वांडो के डीओसी एस दिनेश कुमार ने कहा कि कोच और टेक्निकल स्टाफ के हटाने का निर्णय ताइक्वांडो फेडरेशन का है, और किसे हटाना या रखना यह फेडरेशन का अधिकार है।

#Haldwani #NationalGames #TaekwondoProtest #CoachesDemand #SportsProtest #Taekwondo #FederationIssues #TechnicalStaff #HaldwaniProtest #SportsPolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here