मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, खिलाड़ियों से मिल बढ़ाया मनोबल…

नैनीताल/हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी स्थित गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड और दिल्ली के बीच खेले गए फुटबॉल सेमी-फाइनल मैच का अवलोकन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक में समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। हमें इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करना है ताकि लोग इसे हमेशा याद रखें। यह कार्यक्रम आमजन की सहभागिता से सफल होगा।”

 

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था और उसी प्रकार समापन समारोह भी भव्य होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महानुभावों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, और मीडिया जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा, “यह राष्ट्रीय खेल हमारे लिए मील का पत्थर साबित होंगे, और राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी प्रतिभागी और खेलों से जुड़े हर एक व्यक्ति उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।”

बैठक के दौरान खेल निदेशक श्री प्रशांत कुमार आर्या ने समापन समारोह की व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

#38thNationalGames #Uttarakhand #PushkarSinghDhami #SportsEvent #NationalGames2025 #Haldwani #FootballMatch #ClosingCeremony #UttarakhandPride #SportsDevelopment #HistoricEvent #Athletes #PublicParticipation #DevBhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here