देहरादून – देहरादून में प्रेम नगर क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां सस्ते डॉलर दिलाने के नाम पर लूटपाट की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया और पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसका पैसा लूट लिया।
02 फरवरी को, पीड़ित यशपाल सिंह असवाल ने प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कुंदन नेगी से हुई थी, जिन्होंने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा दिया था। सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ था। 31 जनवरी को पीड़ित, 7 लाख 50 हजार रुपये लेकर झाझरा बालाजी मंदिर के पास पहुंचे, जहां उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान और अन्य आरोपी मिले। तभी वहां दो पुलिसकर्मी आए, जिनमें से एक वर्दी में था और एक सादे कपड़ों में। उन्होंने पीड़ित को धमकाकर उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया और मारपीट की।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुलिसकर्मी अब्दुल रहमान, सालम, इकरार सहित अन्य शामिल हैं। इनके पास से दो लाख तीस हजार रुपये और 500 डॉलर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ कर रहे अन्य दो आरोपियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
#Dehradun #DollarScam #Loot #PoliceInvolved #CrimeNews #CCTVFootage #PramNagar #DehradunCrime #CaughtRedHanded #PoliceMisuse