उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में वन विभाग की गश्ती टीम पर फायरिंग करने के आरोपी दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एक तस्कर करन सिंह को मुठभेड़ के दौरान घायल कर पकड़ा गया, जबकि दूसरा तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर को दबिश के दौरान दबोच लिया गया। मुठभेड़ में करन सिंह के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि बीती रात गदरपुर पुलिस ने बेशकीमती लकड़ी तस्करी के मामले में फरार आरोपी करन सिंह और जसविंदर उर्फ छिंदर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इस दौरान करन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि जसविंदर बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था और उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जसविंदर को गोली मारकर घायल कर लिया और गिरफ्तार कर लिया।
यह घटनाक्रम 6 सितंबर 2024 को गदरपुर में वन विभाग की गश्ती टीम पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। उस समय वन विभाग के कर्मी घायल हो गए थे, और तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से कुर्की आदेश प्राप्त किए हैं।
#Rudrapur #UdhamSinghNagar #WoodSmuggling #PoliceEncounter #ForestDepartment #CriminalsCaptured #Karansingh #JaswinderSingh #GangArrest #Firefight