देहरादून – उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को सभी वर्गों के लिए लाभकारी और सर्व समावेशी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में खासतौर पर मध्यम वर्ग को बड़ा टैक्स रिलैक्सेशन दिया गया है।
अग्रवाल ने बताया कि पहले सरकारें 1 लाख रुपए तक की छूट देती थीं, लेकिन इस बार यह सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है, जिससे 12 लाख रुपए तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह कदम मध्यम वर्ग के लिए काफी राहत देने वाला है।
उत्तराखंड के संदर्भ में भी वित्त मंत्री ने बजट को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह राज्य के पर्यटन, एग्रीकल्चर और एमएसएमई समेत कई क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा। नवाचार और योजनाओं के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को इसका विशेष लाभ मिलेगा।
वहीं, विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि जब यूपीए सरकार ने 2005 में अपना पहला बजट पेश किया था, तो उस समय केवल एक लाख रुपए तक पर टैक्स नहीं लगाने का प्रावधान था, जबकि बीजेपी सरकार ने 12 लाख तक टैक्स रिलैक्सेशन दिया है। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें, तब सवाल उठाएं।
#UnionBudget2025 #TaxRelaxation #BudgetForAll #UttarakhandBenefits #FinanceMinister #TaxReform #IncomeTaxRelief #InnovationInBudget #CongressVsBJP