देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के प्रस्तावित VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग की गई। इस ब्रीफिंग में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों को सजगता और सतर्कता से निभाने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक (L/O), अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना), पुलिस महानिरीक्षक (L/O), पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और ड्यूटी से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के स्थानों की अच्छी तरह से जांच की जाए और पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड के बिना कोई भी अधिकारी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न हो।
इसके अलावा, पुलिस बल को यह भी आदेश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए और बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे सभी पुलिस बल को ब्रीफ करें और ड्यूटी स्थल से इकट्ठा होने की स्थिति में कोई पुलिसकर्मी एकत्रित न हो।
VVIP रूट प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे उद्घाटन समारोह से पूर्व रूट की व्यवस्था का निरीक्षण करें और संबंधित संस्थाओं से निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री न हो।
सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण कदम यह भी है कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के 2 किमी क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बैग, पानी की बोतल, खाद्य सामग्री या ज्वलनशील वस्तु लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस बल कार्यक्रम स्थल के सभी प्रवेश मार्गों पर सख्त चेकिंग/फ्रिस्किंग करेगा।
#NationalGames2025 #VVIPSecurity #DehradunSecurity #SportsEventSafety #PoliceBriefing #SafetyMeasures #NoDronesAllowed #VVIPVisit #SecurityPreparedness #NationalGames