कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रेस वार्ता, राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…

देहरादून – देहरादून में प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार द्वारा खुलेआम बंदूक लहराने को राज्य की संस्कृति के खिलाफ बताया।

करन माहरा ने कहा कि यह घटनाएँ प्रदेश में माहौल को बिगाड़ने की कोशिशों का हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है और इन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है।

माहरा ने आगे कहा, “उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और शांति से विपरीत माहौल तैयार किया जा रहा है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति ऐसे ही जारी रही, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में सरकार का पुतला दहन करेगी।

इसके साथ ही, करन माहरा ने बताया कि इन मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन घटनाओं को देखकर लोग मूल निवास की मांग कर रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है।

#Uttarakhand #KarunMahara #PCC #LawAndOrder #BJP #PranavSinghChampion #UmeshKumar #CongressProtest #NatureOfUttarakhand #DemandForNatives #DehradunNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here