राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय बालिका निकेतन बालिकाओं से की मुलाकात, शिक्षा और करियर पर दी सलाह…

देहरादून – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय बालिका निकेतन, केदारपुरम, जिला शरणालय एवं प्रवेशालय तथा शिशुसदन की लगभग 30 बालिकाओं से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अनौपचारिक संवाद किया। इस अवसर पर बालिकाओं ने अपनी शिक्षा, व्यक्तिगत जीवन और भविष्य की योजनाओं पर मुख्य सचिव से बातचीत की, जिनमें से कई बालिकाओं ने अपने सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन लिया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया और भविष्य में उनके उज्ज्वल करियर के लिए प्रोत्साहन दिया। राजकीय बालिका निकेतन, केदारपुरम में 9वीं कक्षा की छात्रा पूजा ने बताया कि वह भविष्य में वकील बनना चाहती है। राधा रतूड़ी ने पूजा को कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और काउंसलिंग देने के निर्देश दिए।

इसी तरह, 7वीं कक्षा की छात्रा प्रिया शर्मा ने कहा कि वह आर्मी ऑफिसर बनना चाहती है। राधा रतूड़ी ने प्रिया को सैनिक कल्याण विभाग से फिजिकल ट्रेनिंग और कोचिंग की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा, खुशबू रावत और भावना रावत ने योगा और फैशन डिजाइनिंग में अपने करियर बनाने की इच्छा व्यक्त की।

मुख्य सचिव ने सभी बालिकाओं से यह भी कहा कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि यह उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए की जा रही विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया और बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्य सचिव ने सभी बालिकाओं को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।

#NationalGirlChildDay #WomenEmpowerment #FutureLeaders #EducationForGirls #CareerCounseling #SocialEmpowerment #SkillDevelopment #GirlsInLeadership #UttarakhandGovernment #WomenInLaw #GirlsInArmy #YogaCareer #FashionDesigningCareer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here