महाराष्ट्र – महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज एक भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में अब तक 5 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और कई अन्य के घायल होने की सूचना है।
घटना की जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के इलाके में भारी क्षति हुई है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री के अंदर और बाहर हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े बिखरे हुए देखे गए हैं।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर सक्रिय हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल, इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
#MaharashtraExplosion #BhandaraBlast #OrdnanceFactory #WorkplaceAccident #BlastInFactory #EmergencyResponse #SafetyConcern