नगर निकाय चुनाव में केसरवाला क्षेत्र में मतदान बहिष्कार, 400 में से सिर्फ एक वोट पड़ा…

देहरादून – उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के दौरान, जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है, वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। एक ऐसा मामला देहरादून नगर निगम के केसर वाला क्षेत्र से सामने आया है, जहां करीब 400 वोटर्स हैं, लेकिन दोपहर तक केवल एक ही वोट डाला गया।

केसर वाला क्षेत्र में नाराजगी, मतदान बहिष्कार की वजहें

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता में नाराजगी है और इसी कारण उन्होंने मतदान में भाग न लेने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि बिना स्थानीय लोगों की सहमति के केसर वाला को देहरादून नगर निगम में शामिल किया गया है, जिससे यहाँ की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ।

स्थानीय समस्याएं: सड़क, स्ट्रीट लाइट और नाला

दीपू कोठारी ने बताया कि केसर वाला में स्ट्रीट लाइट की मांग लंबित है, लेकिन अब तक नगर निगम का कोई व्यक्ति यहां नहीं आया। इसके अलावा, केसर वाला क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सड़क भी है, जो कैंट एरिया में जाती है। पिछले चुनावों के दौरान नेताओं ने इस सड़क को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

इसके अलावा, एक नल जो केसर वाला के बीच से होकर गुजरता है, क्षेत्र की नाराजगी का एक और कारण बन चुका है। यह नल मुख्य सड़क से होकर गुजरता है और स्थानीय निवासी इससे परेशान हैं। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

मतदान में गिरावट

दीपू कोठारी के अनुसार, केसर वाला में लगभग 400 लोग वोट डालने के पात्र थे, लेकिन इसमें से केवल कुछ ही लोग मतदान के लिए आए। इनमें से भी अधिकतर लोग वे थे जो अब क्षेत्र से बाहर रह रहे थे, और केवल मतदान करने के लिए वापस आए थे।

#Dehradun #KeserWalaBoycott #MunicipalElection2025 #UttarakhandElections #VoterBoycott #ElectionIssues #StreetLighting #UttarakhandNews #DehradunVoterBoycott #LocalIssues

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here