उत्तराखंड में मौसम में फिर होगा बदलाव, पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना…

देहरादून – उत्तराखंड में आज मौसम फिर बदलने वाला है। पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।

हाल के दिनों में मौसम का मिजाज सुहावना रहने से ठंड में राहत मिली है, लेकिन मौसम के इस बदलाव के साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री बढ़कर 25.9 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 2020 में इस दिन का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री था।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव और विंटर सीजन की बारिश में कमी के कारण तापमान में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश भर में दिन और रात दोनों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।

#WeatherUpdate #UttarakhandWeather #Dehradun #MausamVigyan #UttarakhandRain #ColdWave #WeatherChange

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here