देहरादून – उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग ने 141 टीमों का गठन किया है। ये टीमें 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक खेलों के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगी और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराएंगी।
स्वास्थ्य विभाग की व्यापक तैयारियां
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, जिलों में जिला नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि खेलों के दौरान चिकित्सा सेवा बिना किसी रुकावट के जारी रहे।
खेल स्थलों के पास आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 10 बेड का अस्पताल और हल्द्वानी के आईजीआईसीएस स्टेडियम में 2 बेड का अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
चिकित्सा स्टाफ की तैनाती
राष्ट्रीय खेलों में चिकित्सा सुविधाओं के लिए 550 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिनमें डॉक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय शामिल हैं। इसके साथ ही, 115 एंबुलेंस को विभिन्न खेल स्थलों पर तैनात किया जाएगा, जिसमें विभागीय और 108 सेवा की एंबुलेंस शामिल हैं।
एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर सेवा
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस सेवा के साथ-साथ हेली एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी खेल स्थल पर कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है, तो हेली एंबुलेंस के जरिए तत्काल इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्राथमिक से तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल
स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी खेल स्थलों के निकटतम अस्पतालों में ऑन-कॉल मेडिकल टीमें 24*7 उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, खेलों के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों को तैनात किया जाएगा, जिसमें न्यूरो, कार्डियक, हेड इंजरी और स्पाइन इंजरी के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
5 बेड रिजर्व एम्स ऋषिकेश में
एम्स ऋषिकेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक ट्रामा विभाग में 5 बेड रिजर्व रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 50 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों को एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे खेलों के दौरान किसी भी चिकित्सा स्थिति का सही तरीके से सामना कर सकें।
राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही इन तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खेलों के दौरान खिलाड़ी और दर्शक किसी भी स्वास्थ्य समस्या से सुरक्षित रहें।
#NationalGames2025 #UttarakhandSports #HealthPreparations #Dehradun #EmergencyMedicalServices #SportsMedicine #HealthCareForPlayers #AthletesSafety #MedicalTeams #AmbulanceServices #HelicopterAmbulance #SportsEventsCare #AimsRishikesh #MedicalTeamsDeployment #HealthSafetyInSports #UttarakhandNews