देहरादून – उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अंतिम गिनती शुरू हो गई है। इस महत्वपूर्ण चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। चुनाव से संबंधित सभी जरूरी सामग्री, जैसे कि बैलेट पेपर, प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच चुके हैं।
आज राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश में निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आदर्श आचार संहिता का सही तरीके से पालन कराने के आदेश दिए। साथ ही, बैलेट पेपर बूथ तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने, पैकेटिंग और बंडलिंग की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने, पोलिंग पार्टियों के लिए किट्स और बैलेट बॉक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुशील कुमार ने मतदान और मतगणना के लिए जरूरी प्रशिक्षण और कार्यक्रमों को समय पर पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी, रूट चार्ट, सुरक्षा, और यातायात व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने विशेष रूप से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में शराब और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए प्रवर्तन को और सख्त करने की बात कही। इसके साथ ही, मतदान कर्मियों के लिए पेट्रोल पंपों पर ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुशील कुमार ने यह भी बताया कि कुल 25,000 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जिसमें मतदान दल, मतगणना कर्मी, और पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 18,000 कर्मियों को तैनात किया गया है। 16 जनवरी तक 13 करोड़ 37 लाख रुपये के अवैध शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है।
#NagarNikayElection #Dehradun #ElectionPreparations #Polls2025 #ElectionCommission #SecurityArrangements #VoterSafety #ElectionUpdates #BallotPaper #VotingProcess #PublicSafety #LawAndOrder #IllegalSubstancesSeized